
सिकंदराराऊ (हसायन) 09 अक्टूबर । दीपोत्सव दीपावली पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशन में पंच दिवसीय छापेमार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने कस्बा हसायन में छापेमारी की। गुरुवार शाम को अंडोली मार्ग स्थित गणेश डेयरी परिसर में मिष्ठान निर्मित हो रहे प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षाधिकारी करतार सिंह ने मशीन से तैयार हो रहे खोआ, छैना, काजू कतली और अन्य मिठाईयों के उत्पादन का निरीक्षण किया और गंदगी पाए जाने पर साफ-सफाई के निर्देश दिए। साथ ही, चार अलग-अलग खोआ के नमूने लेकर सैंपल तैयार किया गया। जानकारी के अनुसार, कस्बा हसायन और आसपास के ग्रामीण अंचल में मिलावटखोर दीपावली से पहले रंग-बिरंगे मिष्ठान तैयार कर स्टॉक कर रहे हैं, जो आम जनमानस के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। हालांकि, अब तक किसी भी प्रतिष्ठान पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई और अधिकारी अभियान के दौरान केवल साफ-सफाई के निर्देश और सैंपलिंग तक सीमित रह गए हैं। खाद्य सुरक्षाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी अभियान संचालित किया गया और गणेश डेयरी के लिए साफ-सफाई संबंधी नोटिस जिला कार्यालय से भेजा जाएगा।














