
हाथरस 09 अक्टूबर । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने छात्रहित में जनपद के समस्त छात्रों एवं शिक्षण संस्थानों को अवगत कराया है कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (कक्षा 11-12 को छोड़कर) के अंतर्गत वंचित वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु नई समय-सारिणी जारी की गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की अंतिम तिथि 10 से 14 अक्टूबर, 2025 तक निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा फीस आदि का सत्यापन 18 अक्टूबर, 2025 तक किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस सत्यापन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2025 तय की गई है। छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक किए जा सकेंगे। अधिकारी स्मृति गौतम ने सभी संबंधित संस्थानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा में सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित न रह जाए।










