
हाथरस 08 अक्टूबर । आज मिशन शक्ति अभियान के तहत शहर के बागला महाविद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महावीर सिंह छौंकर एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ सुनंदा महाजन ने किया। महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं की कुल 90 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर सुनंदा महाजन ने छात्राओं को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों के सुरक्षित उपयोग एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरते जाने वाले विभिन्न एहतियात के बारें में, साइबर अपराधों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला एवं साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। इसी क्रम में डॉक्टर दीपक ग्रोवर ने विद्यार्थियों को बताया कि कोई भी विद्यार्थी अपने स्तर से बताए गए नंबर का दुरुपयोग ना करें। बिना किसी भी सत्यता के प्रमाण के कोई झूठी शिकायत ना करें। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रोफेसर चंद्रशेखर रावल, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार हिंदी, डॉक्टर केएन त्रिपाठी, डॉ एमपी सिंह, डॉ डीके दीक्षित, डॉ शालिनी अग्रवाल, डॉ प्रीति वर्मा, डॉ प्रेम किशोर, बृजेश सिंह कुशवाहा ने अपने विचार प्रस्तुत किये।










