हसायन में आयोजित श्रीराम कथा में आचार्य ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के मार्ग पर चलने का संदेश दिया

सिकंदराराऊ (हसायन) 08 अक्टूबर । कस्बा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय तिराहा मार्ग स्थित एक वैवाहिक स्थल मैरिज होम में आयोजित श्रीराम कथा में स्थानीय वासियों ने आचार्य श्रीराम कथा के प्रवक्ता का भव्य स्वागत किया। वृंदावन के संत श्री निवास पागल बाबा के सानिध्य में आयोजित इस कथा में आचार्य अशोक वाजपेई ने भगवान श्रीराम के मर्यादा पुरुषोत्तम रूप और उनके आदर्शों का विस्तार से व्याख्यान किया। आचार्य वाजपेई ने कहा कि आज के संसारिक जीवन में डिजीटल और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से समाज पर पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति का दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को भगवान श्रीराम की तरह मर्यादा और नैतिकता का पालन करना चाहिए तथा समाज के सभी वर्गों को उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। श्रीराम कथा के आयोजन पर कस्बा के स्थानीय वासियों ने आचार्य अशोक वाजपेई का भगवान श्रीराम के दरबार का छायाचित्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़े संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और कथा के संदेशों को ध्यान से सुना।