
सिकंदराराऊ (हसायन) 08 अक्टूबर । कस्बा के गडोला मार्ग स्थित पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र पर बुधवार को डी.ए.पी. खाद के वितरण में व्यवधान बना रहा। जानकारी के अनुसार, दो ट्रक डी.ए.पी. खाद केन्द्र पर आने के बावजूद लॉगिन आईडी जनरेट न हो पाने के कारण अन्नदाताओं को खाद वितरण नहीं किया जा सका। किसान सुबह से ही खाद प्राप्ति के लिए केन्द्र पर मौजूद रहे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र के प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने किसानों को कोई स्पष्ट जानकारी दिए बिना इंतजार में छोड़ दिया। इससे अन्नदाता परेशान होकर खाली हाथ लौट गए। किसानों ने बताया कि केन्द्र पर तीन दिन पहले से ही डी.ए.पी. खाद की सप्लाई आ चुकी थी, लेकिन वितरण में आई तकनीकी खामी के कारण उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। कृषक सेवा केन्द्र के प्रभारी ने बताया कि लॉगिन आईडी जनरेट होने के बाद ही खाद का वितरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर किसानों को अवगत कराया है। वहीं, किसानों का कहना है कि ऐसी तकनीकी खामियों और धीमी व्यवस्था के कारण उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस घटनाक्रम से अन्नदाताओं में नाराजगी व्याप्त है और वे अधिकारियों से शीघ्र वितरण सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।










