हाथरस 08 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज पुलिस लाइंस स्थित माधव प्रेक्षा गृह में जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत एक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ, सादाबाद, नगर और जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान की प्रगति की समीक्षा की और महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्षों को आगामी त्यौहारों दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, अवैध पटाखा फैक्ट्री और भंडारण की रोकथाम करने तथा आतिशबाजी लाइसेंस धारकों की जांच करने के निर्देश दिए।
महिला सुरक्षा के संबंध में सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र की भूमिका और महिला फरियादियों की त्वरित सुनवाई पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी महिला बीट आरक्षियों को निर्देशित किया कि वे अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित करें और घरेलू हिंसा, प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों जैसी समस्याओं का विधिपूर्वक निस्तारण कराएं। साइबर अपराधों की जांच और शिकायतों के निस्तारण के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए। साइबर हेल्प डेस्क और ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को प्रभावी एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त लंबित विवेचनाओं, महिला अपराध, पोक्सो एक्ट, ईसी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। चोरी, नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु पर्याप्त पैट्रोलिंग, गैंग पंजीकरण, और पूर्व जेल जाने वाले अपराधियों की निगरानी पर विशेष जोर दिया गया। आईजीआरएस पोर्टल एवं थानों में लंबित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए।
आगामी त्यौहारों को देखते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मंदिरों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों में सतर्क दृष्टि रखने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच, और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एन्टी रोमियो टीम की निरंतर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी के अंतर्गत आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं को सुना गया और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छोटे से छोटे मामले को गंभीरता से लेकर अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध निवारण और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता होगी, जिससे जनपद में कानून, शांति और सुरक्षा की उच्चतम मानक बनाए रखी जा सके।