
सादाबाद 08 अक्टूबर । क्षेत्र के कजरौठी गांव में दो दिन पहले 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। यह तार एक किसान के खेत में गिरा है, जिसे विद्युत विभाग ने अभी तक ठीक नहीं किया है। इससे किसानों में करंट लगने का डर बना हुआ है। ग्राम कजरौठी निवासी किसान शिवचरण सिंह के खेत के पास से यह तार गुजरा है। इसी खेत के सहारे एक चकमार्ग भी है, जिसका उपयोग किसान अपने खेतों तक जाने के लिए करते हैं। तार टूटने के कारण किसानों का आवागमन बाधित हो गया है। किसानों ने बिजली विभाग को तार टूटने की सूचना दी थी और कर्मचारियों से भी संपर्क किया था। हालांकि, दो दिन बीत जाने के बाद भी तार को सही नहीं किया गया है। खेत में खड़ी फसल के कारण तार फसल में फंसा हुआ है, जिससे खतरा और बढ़ गया है। किसान प्रवीण कुमार ने बताया कि टूटा हुआ तार खेत और चकमार्ग पर पड़ा है। वहीं, किसान ओमवीर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खेतों पर बच्चे भी काम करते हैं, जिससे उन्हें करंट लगने का खतरा है। इस स्थिति के कारण किसानों ने उस रास्ते से जाना बंद कर दिया है। विद्युत अवर अभियंता दुष्यन्त सिंह ने कहा कि सूचना मिल चुकी है और शीघ्र ही हाई टेंशन लाइन को सही करा दिया जाएगा।










