
सादाबाद 08 अक्टूबर । आज जलेसर रोड पर एक बाइक फिसलने से एक युवक घायल हो गया। यह घटना पब्लिक स्कूल के पास हुई। घायल युवक की पहचान थरोरा निवासी श्री कृष्णा के रूप में हुई है। श्री कृष्णा ने बताया कि अचानक एक कुत्ता बाइक के सामने आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में श्री कृष्णा को चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।










