
सादाबाद 08 अक्टूबर । आज तड़के देहात में कई जगह ओलावृष्टि हुई। मूसलाधार बारिश के साथ लगभग 20 मिनट तक गिरे ओलों से क्षेत्र में खड़ी खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बाजरा, मक्का और मूंगफली सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गईं। ओलावृष्टि के कारण खेतों में फसलें झुक गईं और कई स्थानों पर पौधे पूरी तरह टूट गए। कटाई से ठीक पहले पकी हुई फसलें नष्ट होने से किसानों में चिंता है। स्थानीय किसानों रामवीर सिंह, गंभीर सिंह, सुखवीर सिंह, मान सिंह, नरेंद्र सिंह और शिवेंद्र सिंह ने बताया कि बाजरा कटाई के लिए तैयार था, लेकिन ओलों की मार से पूरी फसल जमीन पर बिछ गई। मक्का के भुट्टे टूटकर बर्बाद हो गए हैं। किसानों का कहना है कि बची हुई फसल भी बेचने लायक नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि राजस्व विभाग की टीमें नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित गांवों का दौरा करेंगी। तहसीलदार हेमंत चौधरी ने जानकारी दी कि फसलों के नुकसान का जल्द ही सर्वे कराया जाएगा। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी, ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।










