
हाथरस 08 अक्टूबर । स्थानीय महादेव कॉलोनी स्थित वरिष्ठ कवि देवेश सिसोदिया के आवास पर रविवार को एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें साहित्य प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार संतोष कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन का दायित्व युवा ओज कवि राणा मुनि प्रताप ने निभाया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आदित्य प्रकाश वर्मा रहे, जिन्होंने मां शारदे के विग्रह पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी अवसर पर नवीन साहित्यिक संस्था ‘शब्द साधना मंच’ का गठन भी किया गया। संस्था के पदाधिकारियों में अध्यक्ष देवेश सिसोदिया, कोषाध्यक्ष चाँद हुसैन चाँद, महामंत्री डॉ. उपेंद्र झा और प्रभारी राणा मुनि प्रताप को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में मथुरा से पधारे सजल उन्नायक डॉ. अनिल गहलौत का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया और उनका नागरिक अभिनंदन भी किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार चाँद हुसैन चाँद द्वारा रचित कृति ‘अनन्य रामायण’ का विमोचन भी संपन्न हुआ। गोष्ठी का प्रारंभ ओज कवियत्री मनु दीक्षित की भावपूर्ण सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात लगभग डेढ़ दर्जन कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से श्रोताओं को रससिक्त किया। कवियों की ओज, श्रंगार और व्यंग्य से सराबोर प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को देर रात तक साहित्यिक रंग में रंगा रखा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज द्विवेदी, डॉ. उपेन्द्र झा, पंडित हाथरसी, मनोज प्रताप सिंह, जयप्रकाश पचौरी, हरिभान सिंह हरि, पागल सादाबादी, रोशन लाल वर्मा, डॉ. नितिन मिश्र, रामजीलाल शिक्षक, बाबा देवी सिंह निडर, राणा ऋषि प्रताप, ज्ञानी सिसोदिया, राजेश चौधरी सहित कई अन्य साहित्यकार एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।










