
हाथरस 08 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना सिकन्दराराऊ की एंटी रोमियो टीम ने आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को मंडी रोड के पास लड़कियों पर फब्तियां कसने और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले एक शोहदे को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ के कुशल नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के दौरान टीम ने चैकिंग के क्रम में उक्त व्यक्ति को मौके पर दबोच लिया और उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना सिकन्दराराऊ पर मु0अ0सं0 435/25 धारा 296 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम आजाद पुत्र प्यारे मियां, निवासी सराय उम्दा बेगम कस्बा व थाना सिकन्दराराऊ, जनपद हाथरस बताया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पर अब कानूनी कार्रवाई जारी है और मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इस अभियान में शामिल एंटी रोमियो टीम के सदस्य इस प्रकार हैं — उ0नि0 मनु कुमार, का0 212 गौरव कुमार, म0का0 178 खुशबु और म0का0 80 छाया, सभी थाना सिकन्दराराऊ, जिला हाथरस के अंतर्गत कार्यरत हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए ऐसे मामलों की तुरंत सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।










