
हाथरस (मुरसान) 08 अक्टूबर । कस्बा मुरसान में मंगलवार को रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य किया गया है। जिसके कारण रेलवे फाटक करीब एक घंटे से अधिक समय तक टुकड़ों में बंद रहा है। पैंठ रेलवे फाटक बंद रहने के कारण कस्बे में जाम की स्थिति बन गई और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। फाटक बंद होने के बावजूद भी कई बाइक सवार लोग अपनी बाइकों को जबरन फाटक के नीचे से निकाल कर ले गये। रेलवे कर्मचारियों के बार-बार मना करने के बावजूद भी लोगों का आवागमन पूरी तरह से नहीं रुक सका। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों की लोगों से नोकझोंक भी हुई। रेलवे फाटक बंद होने के कारण इस रास्ते से निकलने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से होकर निकलना पड़ा है। जिसके चलते सब्जी मंडी, थाना रोड़ सहित अन्य जगहों पर यातायात बाधित रहा है।














