
हाथरस (मुरसान) 08 अक्टूबर । कस्बा मुरसान के व्यापारी मोहल्ला के रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि उसका दूसरा साथी घायल है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। परिजनों का कहना है कि तौफीक पुत्र रफीक और बबलू पुत्र साबुद्दीन क्षेत्र में रोजाना बकरी खरीदने और बेचने का कार्य करते थे। मंगलवार की दोपहर को दोनों लोग गांव बमनई से बाइक से मुरसान घर पर जा रहे थे। गांव अमरपुर के निकट में एक टेम्पो ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें तौफीक उम्र 40 की मौके पर ही मौत हो गई। बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लोगों की सहायता से एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पर लेकर आए। जहां पर बबलू को रेफर कर दिया गया। मृतक तौफीक पर चार बच्चे हैं, उसकी पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर मुरसान पुलिस भी मौके पर आ गई। मुरसान पूर्व चेयरमैन गिर्राज किशोर शर्मा भी मुरसान सीएचसी पहुंच गए और पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की है। मुरसान पुलिस ने टेम्पो को हिरासत में ले लिया है। मुरसान कोतवाली प्रभारी ममता सिंह का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।














