
हाथरस 08 अक्टूबर । आज आगरा रोड स्थित गणेश सिटी कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में बने गहरे लेट्रिन टैंक में दो गौवंश अचानक गिर पड़े, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना एक गौभक्त द्वारा भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाटी को दी गई। सूचना मिलते ही गुलाटी तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए और राहत कार्य शुरू कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए शिव शंकर गुलाटी ने नगर पालिका के अधिकारियों से तुरंत संपर्क साधकर जेसीबी मशीन उपलब्ध कराने की मांग की, साथ ही फायर ब्रिगेड विभाग से भी सहयोग के लिए वार्तालाप किया। थोड़ी ही देर में नगर पालिका की टीम और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। इसके बाद करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलाटी एवं सभी मौजूद गौभक्तों के संयुक्त प्रयासों से दोनों नंदी बाबाओं को गहरे टैंक से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। गौवंश के सुरक्षित बाहर आने पर मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और गौमाता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने शिव शंकर गुलाटी और उनकी टीम की त्वरित कार्यवाही एवं संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।










