
हाथरस 08 अक्टूबर । आज श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के आदेशानुसार मिशन शक्ति फेज- 5 के अंतर्गत बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा लक्ष्मी चतुर्वेदी को एक दिन की प्राचार्या बनाया गया। प्राचार्या ने महाविद्यालय की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, कार्यालय से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया एवं छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी विषयों की शिक्षिकाओं से कोर्स से संबंधित जानकारी ली और साथ ही आंतरिक परीक्षा कब तक कराया जाए इस पर विचार विमर्श की।इस अवसर पर प्रोफेसर रंजना सिंह डॉ शशि कुमारी एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।










