
हाथरस 08 अक्टूबर । दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस की छात्राओं ने सी.बी.एस.ई द्वारा आयोजित नेंशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन किया जिसका आयोजन जे. एस. पब्लिक स्कूल चंदौली में दिनांक 30 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2025 में किया गया था। इस सीबीएसई नेंशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता ;न्.17द्ध में कुल 09 विद्यालयों ने भाग लिया। पहले दिन से ही दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस की टीम ने दोनों वर्गो में शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में अपनी पकड़ बनाई। अंडर-17 वर्ग में टीम ने पहले दिन में मुस्कान पब्लिक स्कूल मध्य प्रदेश को 11-5 से हराया। दूसरे दिन दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस ने आर्मी पब्लिक स्कूल, उडी़सा को 17-6 से हराया। तीसरे दिन उन्होंने सेन्ट जेवियर स्कूल, भटिण्डा को 12-.6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर वेलामल स्कूल, चैन्नई से 4-5 के पैनल्टी शूट आउट में दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना चक्कु ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि इसी तरह पढ़ाई के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में आत्मविश्वास, अनुशासन व कर्तव्यों के साथ भाग लेते रहो और अपने माता-पिता, विद्यालय व देश का नाम रोशन करते रहो।










