सादाबाद 07 अक्टूबर । बरोस टोल प्लाजा पर कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन मोफतराज मुनोत के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट और कपड़े वितरित किए गए। साथ ही, रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें कुल 18 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
यह कार्यक्रम ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड (NH-509 परियोजना) द्वारा परियोजना निदेशक विनय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। कंपनी ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए यह पहल की। परियोजना निदेशक विनय वर्मा ने बताया कि चेयरमैन का जन्मदिन हर साल इसी तरह जनकल्याणकारी गतिविधियों के माध्यम से मनाया जाता है। इस आयोजन में ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड की टीम के प्रमोद यादव, रोहित शर्मा, अनीत कुमार, संदीप राय, दीपू, मुनेंद्र शर्मा, जितेंद्र और अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।