
हाथरस 07 अक्टूबर । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लेबर कॉलोनी हाथरस में महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेन्द्र नाथ शर्मा जी ने की। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यों एवं छात्रों ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन, उनके आदर्शों एवं उनके द्वारा रचित महान ग्रंथ रामायण पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को सत्य, धर्म और कर्तव्य पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को जीवन में अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करना चाहिए।










