
हाथरस 07 अक्टूबर । जनपद के ग्राम ऐहन में चल रहे श्री ठाकुर जी महाराज मेले के अंतर्गत आज एक भव्य एवं विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दंगल में महिला पहलवानों की विशेष कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए आसपास के गाँवों से हजारों की संख्या में लोग उमड़े। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज सिसोदिया एडवोकेट प्रधान परसारा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल की औपचारिक शुरुआत कराई। दंगल के दौरान पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। महिला पहलवानों की कुश्तियाँ विशेष रूप से दर्शकों की वाहवाही बटोरने में सफल रहीं। दंगल प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्ति एवं दंगल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रहलाद सिंह सिसोदिया (दंगल अध्यक्ष), सतेंद्र सिंह (मेला अध्यक्ष), राजा सिसोदिया, सौरभ सिंह, संदीप सिंह, अमित सिंह, गुड्डू, दिनेश भारद्वाज एडवोकेट, बीरी सिंह, राणा प्रताप सिंह, अशोक परमार, मुनेश सिसोदिया, राजेंद्र सिंह, राजकुमार प्रधान, सुरेंद्रपाल शर्मा उर्फ कबाड़ी बाबा, ब्रजेश चौहान, रोकी चौहान, सतेंद्र सिसोदिया, अंकुर सिसोदिया, मनोज खंडेलवाल, बंटी पहलवान, नीरेश जादौन, पवन गुप्ता, भोला मल्ल, राहुल सिसोदिया, हरेंद्र सविता, तनुज शर्मा, मनोज कुशवाहा, लॉन्ग सिंह, योगेश राय, और पप्पू नाथ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।










