
हाथरस 06 अक्टूबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्राम प्रधान की 23 वर्षीय बेटी ने अपने कमरे में लगी बल्ली से रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त घरवाले घर पर मौजूद नहीं थे। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया। चंदपा कोतवाल श्याम सिंह का कहना है कि मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










