
हाथरस 06 अक्टूबर । राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध मां जानकी देवी महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने पर रोक लगा दी गई है। सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर की परीक्षा में परीक्षार्थियों द्वारा नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय ने यह कठोर निर्णय लिया। परीक्षा समिति द्वारा गठित जांच टीम ने मामले की जांच कर अपनी आख्या विवि प्रशासन को सौंप दी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगामी सत्र 2025-26 की परीक्षा में महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 की विशेष बैक सम व विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के पेपर कोड की उत्तर कुंजियों पर यदि किसी विद्यार्थी को आपत्ति हो, तो वह आठ अक्टूबर तक ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। निर्धारित तिथि और समय के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों की जांच विशेषज्ञ समिति द्वारा की जाएगी और संशोधित उत्तर कुंजी के आधार पर मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाएगा।










