
सादाबाद 06 अक्टूबर । यूक्रेन से एमबीबीएस कर लौटे युवक का परिवार में जोरदार स्वागत किया गया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। तमाम परिचित, शुभचिंतकों ने घर पहुंच कर युवक को चिकित्सा के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने की बधाई दी। कस्बे की पशु अस्पताल गली के रहने वाले मुकेश चौधरी के बेटे मयूर चौधरी ने कीव इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी खारकीव से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। यूक्रेन और रूस के युद्ध के चलते पढ़ाई में व्यवधान जरूर पड़ा लेकिन उनकी लगन और मजबूत इरादों के चलते उन्होंने इस सत्र में अपनी एमबीबीएस की डिग्री अच्छे अंकों के साथ प्राप्त की। सोमवार को मयूर चौधरी जब यूक्रेन से वापस लौटे तो परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल था। सभी ने मिलकर मयूर चौधरी का जोरदार स्वागत किया और सफलता की बधाई दी। खुशी के मौके पर मिठाई भी बांटी गई और तमाम लोग बधाई देने पहुंचे। मयूर चौधरी ने कोटा राजस्थान से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। दादी राजबाला चौधरी के चिकित्सा क्षेत्र में लंबे समय तक कार्य करने से मयूर चौधरी को चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य बनाने की प्रेरणा मिली और वह 2019 में यूक्रेन एमबीबीएस करने के लिए पहुंचे थे। 6 सालों की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता हासिल हुई। जिससे परिवार बेहद खुश है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता मुकेश चौधरी, दादी राजबाला चौधरी, मां माया चौधरी, बड़े भाई लवी चौधरी को दिया है। रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान पढ़ाई बाधित होने के दौरान परिवार से उन्हें लगातार प्रोत्साहन मिला था।










