सादाबाद 06 अक्टूबर । कस्बे के इंटर कॉलेज में उस समय हंगामा हो गया जब छात्राओं के परिजनों और ग्रामीणों ने कॉलेज के शिक्षक पर अश्लील फिल्में दिखाने और छेड़खानी के आरोप लगाए। आरोपों की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग कॉलेज पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। बाद में मामला कोतवाली पहुंचा।
छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़खानी करने और उन्हें अश्लील सामग्री दिखाने का आरोप लगाया था। इनमें से एक छात्रा कक्षा 9 की बताई जा रही है। इन आरोपों के सामने आने के बाद छात्राओं ने अपने घर पर जानकारी दी, जिसके बाद सोमवार को परिजन और ग्रामीण कॉलेज पहुंचे। शिक्षक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उन्हें फंसाने की नीयत से ये आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों के हंगामे के बाद मामला कोतवाली पहुंचा, जहां उन्होंने प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, सीओ अमित पाठक ने बताया कि कोतवाली में आकर छात्रा छेड़छाड़ के आरोपों से इनकार कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है और फिलहाल कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई थी। हालांकि, छात्राओं के परिजनों द्वारा प्रधानाचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत देने की तैयारी की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन (चौधरी चरण सिंह) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य चौधरी सुरेंद्र सिंह उर्फ सुआ पहलवान सहित कई अन्य प्रमुख लोग भी कोतवाली पहुंचे थे।