
सादाबाद 06 अक्टूबर । सुभाष गली स्थित श्री महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को ‘मिशन शक्ति’ के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। सादाबाद पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वाड और साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी, साथ ही महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी बताए। सब इंस्पेक्टर अजय कुमार चौहान और उनकी टीम ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, एंटी रोमियो और साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने बताया कि छेड़छाड़ या किसी अन्य घटना की स्थिति में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत डायल करने पर पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच जाएगी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि इससे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे। छात्राओं को शासन द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा का लाभ उठाने और पुलिस की सहायता करने में सक्षम बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।










