
सिकंदराराऊ (हसायन) 06 अक्टूबर । सोमवार की शाम अश्विनी मास की चर्तुदशी तिथि के अवसर पर कस्बा व ग्रामीण अंचल में अचानक मौसम परिवर्तन हुआ। मौसम के बदलाव के साथ ठंडी हवाओं के बीच बूंदाबादी शुरू हो गई, जिससे वातावरण सुहाना तो लगने लगा, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई। स्थानीय किसान बारिश के दौरान खेतों में कटी और पकी हुई धान, बाजरा, तिल और उड़द की फसल को सुरक्षित करने के लिए भागदौड़ करते नजर आए। मौसम विभाग ने भी किसानों को सलाह दी थी कि अचानक मौसम परिवर्तन और बारिश से फसल प्रभावित हो सकती है। किसानों ने फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों में छप्पर लगाने, फसल को जल्दी काटने और सुरक्षित स्थानों पर संग्रहित करने जैसे उपाय किए। बारिश के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर गईं और कई ने आसमान में बादलों की ओर देखते हुए भविष्य की फसल की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती।










