
हाथरस 06 अक्टूबर । जनपद में 12 अक्टूबर को होने वाली यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2025 की तैयारियों के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ मिलकर परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केंद्रों की तैयारियों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं की समय पर पूर्ति सुनिश्चित करने तथा पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, तकनीकी व्यवस्थाओं और सीसीटीवी कैमरों की समय से जांच और प्रशिक्षण कराने पर भी जोर दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी—प्रथम पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक। जनपद में 14 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से कुल 5568 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सह-केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।










