
सासनी 06 अक्टूबर । आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के सुबह दो ट्रकों की भीषण टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई। घटना पराग डेयरी के पास हुई, जहाँ खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में खड़े ट्रक के चालक यासीन खां पुत्र किशन खां निवासी सादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक के चालक राजा (पुत्र माधव पंत, निवासी जिला धर्मपुरी, तमिलनाडु) को इलाज के लिए ले जाते समय मृत घोषित किया गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।












