हाथरस 06 अक्टूबर । महिला सशक्तिकरण और सामाजिक चेतना को समर्पित एक भव्य आयोजन के रूप में जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन-5 द्वारा “सहेली सिम्पोजियम” का सफल आयोजन आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में किया गया। यह आयोजन फेडरेशन-5 वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित के नेतृत्व में दूसरी बार हाथरस में बड़े ही उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में जागरूकता, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व भावना को बढ़ावा देना था, जिसके लिए विविध सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का मंचन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और नवदुर्गा स्वरूपों की पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के विश्व उपाध्यक्ष एस.पी. चतुर्वेदी, सेंट्रल कमेटी मेंबर बृजमोहन शर्मा बोहरे, डॉ. शिवराज सिंह यादव, सुधा चौधरी, स्पेशल कमेटी मेम्बर राजेश बजाज, सुरेश खंडेलवाल, फेडरेशन-5 प्रेसिडेंट डॉ. उमेश अग्रवाल, हाथरस विधायक अंजुला माहौर, नगरपालिका परिषद चेयरमैन श्वेता चौधरी, स्पेशल कमेटी मेंबर अशोक कुमार अग्रवाल, उषा यादव एवं पूर्व अध्यक्ष पद्मा भार्गव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने महिलाओं के उत्थान हेतु किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की।
सहेली सिम्पोजियम में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने। “महारास”, “काली नृत्य”, “ऑपरेशन सिंदूर”, “अनेकता में एकता” और “महिला जागरूकता” जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और समाज में महिला शक्ति, एकता और आत्मसम्मान का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान हाथरस शहर में नई यूनिट स्थापित करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय एवं अन्य अध्यक्षाओं को मंच पर बुलाकर दुपट्टा ओढ़ाकर और सम्मानपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दीप्ति वार्ष्णेय और श्वेता गोयल ने कुशलता और आत्मीयता से किया, जबकि सीमा वार्ष्णेय (यूनिट डायरेक्टर) ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर फेडरेशन-5 के सेक्रेटरी लव कुमार आर्य, मदन मोहन गुप्ता (दाल वाले), सोनल अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन एस.पी. चतुर्वेदी ने कहा कि “महिलाओं का सशक्तिकरण समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है और हमें उन्हें समान अवसर देने की दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए।” नगर विधायक अंजुला माहौर ने कहा, “मैं महिलाओं के विकास और आत्मनिर्भरता के हर प्रयास में साथ हूँ।” वहीं नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा, “महिलाओं को नेतृत्व की भूमिका में लाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव था बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ। “सहेली सिम्पोजियम” ने यह संदेश दिया कि जब महिलाएं संगठित होकर आगे बढ़ती हैं, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आता है। हाथरस की जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन-5 यूनिट-9 की सभी सदस्याओं का इस आयोजन की सफलता में सराहनीय योगदान रहा।