
हाथरस 06 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन वसुंधरा एनक्लेव स्थित कॉलोनी में किया गया, जो कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होकर टंकी वाले पार्क पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए कदमताल की, वहीं स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत किया। कार्यक्रम के उपरांत अपने उद्बोधन में शरद ने कहा कि राष्ट्र के लिए जीना और राष्ट्र के लिए मरना — स्वयंसेवक का यही एकमात्र संकल्प होना चाहिए। भारत माता के चरणों में अपने परिश्रम को समर्पित कर स्वयं के लिए किसी भी प्रकार की लालसा न रखना ही सच्चा राष्ट्रधर्म है। उन्होंने कहा कि एक सच्चा राष्ट्रभक्त जीवनपर्यंत राष्ट्रहित में अपने जीवन के हर अमूल्य क्षण को समर्पित करता है। इस अवसर पर जिला संघ चालक डॉ. यू.एस. गौड़, नगर सह संघ चालक श्री धर्मेंद्र जी, श्री महावीर तिवारी, अनिल वार्ष्णेय, अनिल शर्मा, मनोज तिवारी, अरुण जैन, मुकेश दीक्षित, अशोक दीक्षित, भानु जुगनू, मनोज अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, श्रीमती राजेश दीक्षित, गौरांग कौशिक सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान संघ का शताब्दी उत्सव भी उत्साहपूर्वक मनाया गया।









