
हाथरस 06 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ द्वारा जारी पत्र/विज्ञप्ति संख्या तीन-1099 /854/2019-सामान्य प्रशासन अनुभाग-1/1107802/2025 दिनांक 04 अक्टूबर 2025 के माध्यम से यह घोषणा की गई है कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को राज्य स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। पूर्व में 17 दिसम्बर 2024 को जारी विज्ञप्ति संख्या 870/3-2024-39(2)-2016 के प्रस्तर-2 (पृष्ठ) में महर्षि वाल्मीकि जयंती को निर्बन्धित अवकाश के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। अब शासन स्तर पर विचारोपरांत इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है। यह अवकाश Negotiable Instruments Act, 1881 के अंतर्गत नहीं आएगा, परंतु सभी शासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान एवं सरकारी विभाग इस दिन बंद रहेंगे।जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने शासनादेश के अनुपालन में अवगत कराया है कि जनपद हाथरस में भी 07 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।











