
हाथरस 06 अक्टूबर । श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के तत्वावधान में प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के दिशानिर्देशन में ‘अंतर महाविद्यालयीय योगा चैंपियनशिप’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने उद्घाटन संबोधन में कहा कि योग केवल शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक ऐसी कला है जो मानसिक शांति, अनुशासन और स्वास्थ्य का आधार है। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रतिभागियों ने शीर्षासन, भुजंगासन, धनुरासन आदि योगासन प्रस्तुत कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम विजेता घोषित हुई, जबकि सरस्वती डिग्री कॉलेज ने प्रथम उपविजेता तथा श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ ने द्वितीय उपविजेता स्थान प्राप्त किया। निरीक्षणकर्ता के रूप में प्रो. स्वतेंद्र सिंह, चयनकर्ता के रूप में दुर्वेश कुमार, तथा निर्णायक मंडल में डॉ. निशांत कुमार और श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन का दायित्व अनामिका सिंह ने निभाया। आयोजन सचिव डॉ. बरखा भारद्वाज, श्रीमती अनामिका सिंह, डॉ. शशि, कु. नेहा यादव, कु. रेशमा देवी, डॉ. अंजू चौधरी, डॉ. वर्षिका गुप्ता और श्री भूपेंद्रलाल का विशेष योगदान रहा। समापन अवसर पर प्राचार्या प्रो. यादव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और युवाओं में भारतीय संस्कृति एवं योग के प्रति गर्व की भावना उत्पन्न करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

















