
हाथरस 05 अक्टूबर । आज देर रात अलीगढ़ रोड स्थित लेबर कॉलोनी पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद अलीगढ़ रोड पर जाम लग गया। वहीं इको गाड़ी में सीएनजी अभी भी लीक हो रही थी। मिली जानकारी के अनुसार आज रात 11:15 बजे के करीब एक इको गाड़ी अलीगढ़ से हाथरस शहर की ओर आ रही थी। वही एक ट्रैक्टर शहर से अलीगढ़ की तरफ जा रहा था। तभी अलीगढ़ रोड स्थित लेबर कॉलोनी के सामने दोनों गाड़ियों में भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं इस घटना के बाद अलीगढ़ रोड पर जाम की स्थिति बन गई। जानकारी मिलते ही हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी व इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया और जाम खुलवाया, फिलहाल स्थिति सामान्य है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है।











