सादाबाद 05 अक्टूबर । बिसावर में कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार पर पड़ोसी ने कथित तौर पर हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब दुकानदार नरेंद्र चौधरी ने अपने पड़ोसी दुकानदार को अपनी दुकान के सामने कूड़ा फेंकने से रोका। आरोप है कि पड़ोसी दुकानदार ने न केवल वहीं कूड़ा डाला, बल्कि नरेंद्र चौधरी की दुकान के सामने जबरन एक ठेला भी खड़ा कर दिया।
पीड़ित दुकानदार नरेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्होंने साफ-सफाई बनाए रखने का आग्रह किया था। इसके जवाब में, पड़ोसी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। यह मामला अब थाने में दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। बिसावर कस्बे के व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी अशोक चौधरी और मनमोहन सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन दबंगई के कारण ऐसा करना मुश्किल हो रहा है। थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ने चौकी बिसावर में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।