
हाथरस 05 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। गांव नया नगला निवासी 32 वर्षीय दीपक यादव पुत्र बच्चू सिंह यादव किसी काम से मथुरा रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लॉर्ड कृष्णा स्कूल के निकट रेलवे लाइन पार करते वक्त दीपक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। शव की पहचान होने के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक दीपक यादव जल निगम में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे। उनकी करीब एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां शव का परीक्षण कराया गया। बाद में परिजन शव को गांव लेकर पहुंचे। गांव में शव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।












