Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (पुरदिलनगर) 05 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के पावन पर्व पर आज नगर के विभिन्न मोहल्लों से भव्य पथ संचलन निकाला गया। सरस्वती विद्या मंदिर, हसायन रोड से प्रारंभ हुआ यह पथ संचलन मोहल्ला गढ़, ललित गेट, पथवारी गेट, मुख्य बाजार, कटरा, जलेसरी गेट से होता हुआ पुनः सरस्वती विद्या मंदिर परिसर पर जाकर संपन्न हुआ। गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने चंदन तिलक धारण कर घोष की ताल पर अनुशासनबद्ध पथ संचलन किया। मार्ग में जगह-जगह स्थानीय नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। वातावरण “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला सह कार्यवाह डॉ. प्रदीप कुमार गर्ग ने कहा कि संघ की सौ वर्ष की गौरवशाली यात्रा समाज के विचार, साधना और संगठन की मिसाल रही है। उन्होंने कहा कि अब समय है जब सर्व हिंदू समाज एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। समाज को जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर संघमय बनने की आवश्यकता है। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पाद अपनाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम जी ने की। इस अवसर पर नगर संघचालक राधेश्याम जी, नगर बौद्धिक प्रमुख हरिशंकर सारस्वत, नगर सह कार्यवाह सुधांशु आर्य, नगर व्यवस्था प्रमुख विजय प्रधान जी, नगर गौ सेवा प्रमुख शशि भारद्वाज, नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षकांत कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सचिन दीक्षित सहित नगर के अनेक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पथ संचलन में शामिल प्रमुख लोगों में सुरेश चंद्र आर्य, शैलेश काकाणी, विनीत जाखेटिया, बंटी आर्य, कमल जाखेटिया, सोनू राठी, आनंद गोला, मनोज शर्मा, रिंकू चौहान, रवि कुशवाहा, चंद्रकांत कुशवाहा, गोलू द्विवेदी, मोनू द्विवेदी, दुष्यंत द्विवेदी, सुमित माथुर, बृजकांत कुशवाहा, दिनेश शर्मा, कृष्णकांत आर्य, भूपेश आर्य, विष्णु शर्मा, अभिनव जाखेटिया, भूपेंद्र शर्मा, डॉ. गोपाल, अंकित माहेश्वरी, सत्यम आर्य, दान सहाय, अनिल चौहान, गोलू माहौर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page