Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 05 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगरभर में रविवार को स्वयंसेवकों ने उत्साह, अनुशासन और एकता के अद्भुत प्रदर्शन के साथ विशाल पथ संचलन निकाला। घोष की मधुर धुन पर पूर्ण गणवेश में हजारों स्वयंसेवक कदमताल करते हुए शहर की प्रमुख मार्गों से गुजरे। करीब तीन किलोमीटर लंबे इस पथ संचलन में बाल स्वयंसेवकों से लेकर वयोवृद्ध तक सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व्यवस्था में लगे रहे।

शहरभर में उमड़ा जनसैलाब, पुष्पवर्षा और इत्र से हुआ स्वागत

पथ संचलन को देखने के लिए सड़कों के किनारे और छतों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही स्वयंसेवक कदमताल करते हुए आगे बढ़े, नगरवासियों ने पुष्पवर्षा और इत्र छिड़ककर उनका स्वागत किया।
भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से शहर गूंज उठा। हर ओर देशभक्ति और अनुशासन की झलक देखने को मिली।

मार्ग और समापन

पथ संचलन डीआरबी मैदान से प्रारंभ होकर नई धर्मशाला, चावण गेट, नयागंज, मोती बाजार, नजिहाई बाजार, घंटाघर, बेनीगंज, रामलीला मैदान, कमला बाजार, गुड़िहाई बाजार और सादाबाद गेट होते हुए पुनः डीआरबी मैदान पर समाप्त हुआ। शहर के मुख्य बाजारों में जब स्वयंसेवक कदमताल करते हुए निकले, तो लोगों ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया।

हर स्वयंसेवक में दिखा शताब्दी वर्ष का उत्साह

आरएसएस की शताब्दी वर्ष की अनुभूति ने हर स्वयंसेवक में नई ऊर्जा, जोश और दायित्व का बोध कराया। बाल स्वयंसेवकों से लेकर प्रौढ़ और वरिष्ठ स्वयंसेवक तक एक ही अनुशासन में चलते हुए संघ के आदर्शों की झलक प्रस्तुत कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page