
हाथरस 05 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित बागला जिला अस्पताल में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने एक वार्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों में भगदड़ मच गई। सभी लोग जान बचाने के लिए वार्ड से बाहर भागने लगे। अचानक हुए इस हादसे से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वार्ड के अंदर एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण धुआं फैल गया, जिससे मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और किसी तरह एसी में लगी आग पर काबू पाया। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी मरीज या स्वास्थ्यकर्मी हताहत नहीं हुआ। हालांकि आग लगने के दौरान मरीजों और उनके परिजनों की सांसें एक पल को थम सी गईं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं, वार्ड के विद्युत सिस्टम की जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।










