हाथरस 05 अक्टूबर । आज विशेष संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान माह का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हाथरस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रॉय, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. मधुर कुमार, मंडलीय सर्वेलांस अधिकारी डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय आनंद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमआई आलम, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. पवन कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी प्रदीप रावत सहित समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरीय क्षेत्र हाथरस, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय हाथरस एवं टुकसान के विद्यार्थी उपस्थित रहे। रैली के दौरान नगर पालिका परिषद हाथरस के कर्मचारियों द्वारा फॉगिंग मशीनों से फॉगिंग कार्य भी किया गया। संचारी रोग अभियान का तृतीय चरण आज 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद में संचालित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय कर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रैलियों, गोष्ठियों, पोस्टरों एवं पंपलेट्स के माध्यम से मच्छरों से फैलने वाले रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
11 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताएंगी। साथ ही बुखार, आईएलआई, क्षय रोग, कुष्ठ रोग तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। अभियान के तहत नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, जलभराव वाले स्थलों पर लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव, तथा हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। आंगनवाड़ी विभाग कुपोषित बच्चों की खोज करेगा, वहीं पशुपालन विभाग सूकर पालकों को बाड़ों की सफाई के लिए प्रेरित करेगा। इसके अतिरिक्त आशा कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण के दौरान ‘आभा आईडी’ (स्वास्थ्य पहचान कार्ड) बनाने का कार्य भी करेंगी। इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने जन-जन को संचारी रोगों से बचाव एवं स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया।