
सादाबाद 04 अक्टूबर । आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार रात भारतीय स्टेट बैंक के सामने हुई, जब युवक बाजार से लौट रहा था। उसे राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान सहपऊ क्षेत्र के नगला बिहारी निवासी श्याम पुत्र वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, श्याम शुक्रवार रात करीब 9 बजे बाजार से खरीदारी कर अपनी मोटर साइकिल से गांव लौट रहा था। भारतीय स्टेट बैंक के सामने आगरा अलीगढ़ हाईवे के क्रॉस को पार करते समय उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और श्याम को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उसे उठाया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।











