
हाथरस 04 अक्टूबर । हाथरस के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विनोदम रिसोर्ट में अग्रवाल महिला सभा द्वारा आज दीपावली मेला आयोजित किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण गायिका सुरभि माहेश्वरी रही, जिन्होंने अपनी मधुर गायकी से सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अग्रवाल महिला सभा ने मेले में टैलेंट हंट का आयोजन भी किया, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले में 50 से 60 दुकानें लगीं, जिनमें वस्त्र, दिवाली की सजावट, श्रृंगार और अन्य सामग्रियों का प्रबंध किया गया। बच्चों के लिए विशेष रूप से गेम्स और मनोरंजन की दुकानें भी रखी गईं। मेले के मुख्य अतिथि में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सीओ सिटी योगेंद्र नारायण के अलावा डॉ. गुलाटी, डॉ. दीपिका शर्मा और डॉ. प्रियंका दास भी उपस्थित रहीं। मेले का आयोजन अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष रेनू बंसल, उपाध्यक्ष इला जैन, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, सचिव कल्पना अग्रवाल, सह सचिव शिल्पी गर्ग, कोऑर्डिनेटर दीप्ति बंसल आदि द्वारा किया गया । मेले ने शहरवासियों में दिवाली की खुशियाँ और उत्साह का माहौल पैदा किया, जिससे यह कार्यक्रम सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी सफल साबित हुआ।















