
हाथरस 04 अक्टूबर । थाना हाथरस गेट में एक बुजुर्ग ने अपने ही गांव के तीन युवकों के खिलाफ मारपीट का अभियोग पंजीकृत कराया है। भीमसैन निवासी गांव लहरा का आरोप है कि वह अपना टीवी ठीक कराकर वापस आ रहे थे, तभी सोनू, दिलीप और अनूप निवासी गांव लहरा ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की। जब उसकी नातिन शिवांगी पुत्री रवींद्र कुमार ने उसे बचाने की कोशिश की, तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की। पूरी घटना पीड़ित के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।












