
सिकंदराराऊ (हसायन) 04 अक्टूबर । हसायन कोतवाली क्षेत्र में पिछले नौ माह से लगातार छोटी-बड़ी चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस किसी भी मामले का खुलासा करने में पूरी तरह विफल रही है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए चार थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन भी किए गए, लेकिन न तो चोरी की घटनाओं को रोक पाने में सफलता मिली और न ही अपराधियों का पता चल सका। इन नौ महीनों में दर्ज प्रमुख घटनाओं में नगला रति मार्ग में छह घरों में चोरी, सभासद अंकुर शर्मा की बाइक चोरी, ढडौली गांव से दो पशु चोरी, रामनगरिया व भरतपुर गांव में लाखों रूपए के सामान की चोरी, बीमा एजेंट से लूट, नगरिया पट्टी देवरी में घर में चोरी, विद्युत लाइन की तारें चोरी, श्री हनुमान मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी, सलेमपुर व हसायन में दुकानों व घरों में नकदी और आभूषण चोरी शामिल हैं। अधिकतर मामलों में पुलिस ने मुठभेड़ या गिरफ्तारी दिखाकर कार्रवाई करने का प्रयास किया, लेकिन पीड़ितों को कोई लाभ नहीं मिल पाया और चोरी गई संपत्ति बरामद नहीं हो सकी। इस लंबी श्रृंखला में न केवल घर और दुकानों की चोरी हुई, बल्कि गाय, भैंस, बकरा और कृषि उपकरण भी चोरी किए गए, जिनमें से अधिकांश अब तक बरामद नहीं हुए। हसायन कोतवाली क्षेत्र के पुलिस अधिकारी सीओ जैनेन्द्र नाथ अस्थाना ने कहा कि डाटा ऑफिस में उपलब्ध करवा देंगे, लेकिन चोरी की घटनाओं के खुलासे पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।












