अलीगढ़ 04 अक्टूबर । अलीगढ़ में बाइक शोरूम संचालक अभिषेक गुप्ता की हत्या के मामले में आरोपी पूजा शकुन पांडेय उर्फ महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को निरंजनी अखाड़े और महामंडलेश्वर पद से निष्कासित कर दिया गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पूरी ने बताया कि पूजा शकुन को पहले उनकी योग्यता और धार्मिक कार्यों में रुचि के चलते यह पद दिया गया था, लेकिन उनके कृत्यों से अखाड़ा परिषद आहत हुआ है। पूजा शकुन के खिलाफ अदालत से एनवीडब्ल्यू प्राप्त हो चुका है और यदि वह जल्द हाजिर नहीं होती हैं तो पुलिस संपत्ति कुर्की की कार्रवाई करेगी।
पूजा शकुन का विवादों से लंबा नाता रहा है। वर्ष 2005 में उनके पिता आरआर आजाद के निलंबन के विरोध में उन्होंने कॉलेज की छत पर चढ़कर खुद पर मिट्टी का तेल डाल आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इसके बाद समर्थकों के साथ प्राचार्य कक्ष में तोड़फोड़ की और परिवार समेत गिरफ्तार हुई थीं। हाल ही में उन्होंने और उनके पति अशोक पांडेय ने अभिषेक गुप्ता की हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि शूटर ने रैकी के बाद मौके का इंतजार किया और 26 सितंबर की रात अभिषेक को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अशोक पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और पूजा शकुन की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।