
हाथरस 04 अक्टूबर । मुख्य विकास अधिकारी पी. एन. दीक्षित द्वारा आज प्रातः 10:40 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हसायन, प्राथमिक विद्यालय नगला रति, पिछौती व नगला सुआ, हसायन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सि0राऊ का औचक निरीक्षण किया गया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कक्षा 06, 07 व 08 में नामांकन के अनुसार छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम पाई गई, वहीं कई कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिसके कारण उनके वेतन को अग्रिम आदेश तक रोका गया। प्राथमिक विद्यालय नगला रति व पिछौती में शिक्षक एवं स्टाफ पूर्णतः उपस्थित रहे और शिक्षण कार्य में लगे हुए थे, जबकि नगला सुआ विद्यालय में शौचालय क्रियाशील नहीं थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सि0राऊ में होम्योपैथिक चिकित्सक और स्टाफ अनुपस्थित मिले, तथा परिसर में गंदगी पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी निरीक्षण स्थलों पर शत-प्रतिशत उपस्थिति, नियमित सफाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए और संबंधित अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए।










