
हाथरस 04 अक्टूबर । महिला कल्याण विभाग ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत मुरसान विकास खंड के संविलयन विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र गढ़ीतमना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन, मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन और जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन की टीम द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति फेज 5.0 के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। महिला कल्याण विभाग की डीएमसी श्रीमती मोनिका दीक्षित ने छात्राओं को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कक्षा 6 की छात्रा खुशी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत चिन्हांकित किया गया। साथ ही, हब की जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती ज्योति एवं सीमा ने पेम्प्लेट्स का वितरण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं और आंगनवाड़ी केंद्रों से महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।



















