हाथरस 04 अक्टूबर । तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने विकास खण्ड सासनी के ग्राम पंचायत दरियापुर में कार्यदायी संस्था बी0जी0सी0सी0पी0एल0 द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर पाईप लाइन बिछाने हेतु खोदी गई सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्याे की यथास्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को जहाँ-जहाँ पर पाईप लीकेज हैं उनकी मरम्मत कराते हुए सुचारू रूप से जलापूर्ति किये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर उपस्थित अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 02 गांव सम्मिलित है। उन्होने बताया कि गृह जल संयोजन 934 के सापेक्ष 897, वितरण प्रणाली की लम्बाई 13.332 कि0मी0 के सापेक्ष 12.998 कि0मी0 तक कार्य किया गया हैं। ट्यूबैल, सोलर, पम्प हाउस, ओवर हैड टेंक तथा वाटर सप्लाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के साथ ही ग्रामों में पेयजल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने विकास खण्ड सासनी की ग्राम पंचायत दरियापुर में मनरेगा योजनान्तर्गत खेरिया डाबर रोड से भगवानदास पंडित के खेत तक (सम्पर्क मार्ग/चकमार्ग) पर मिट्टी कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी करने पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा अन्तर्गत चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चकमार्ग खेरिया डाबर रोड से भगवानादास पंडित के खेत तक सम्पर्क मार्ग है। उन्होंने बताया कि चकमार्ग की लम्बाई 800 मीटर तथा चौड़ाई 03 मीटर है, कार्य दिनांक 22 अगस्त 2025 से प्रारम्भ किया गया है तथा 09 अक्टूबर 2025 तक कार्य समाप्ति का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 196 मीटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्य की अनुमानित लागत रू0 1.78 लाख है, जिसमें श्रम हेतु 1.60471 लाख तथा सामग्री हेतु 0.17800 लाख है। जिसमें से श्रम हेतु 0.47880 लाख तथा सामग्री हेतु 0.04950 लाख का व्यय किया गया है। उन्होंने बताया कि अबतक 190 मानव दिवस सृजित किये गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक संख्या में मनरेगा श्रमिकों को लगाते हुए अवशेष कार्य को पूर्ण कराने तथा मनरेगा मजदूरों का भुगतान ससमय कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सासनी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे।