सासनी 04 अक्टूबर । जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ विकास खंड सासनी स्थित संविलियन विद्यालय रघनियाँ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने और विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि वे पढ़ाने की विधि को सरल और सुगम बनाएं, ताकि बच्चों को विषयों को समझने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने शिक्षण पद्धतियों में सुधार को लेकर अपने सुझाव साझा करते हुए कहा कि विद्यालय में अनुशासन, स्वच्छता और नैतिक मूल्यों को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों के चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों की है, इसलिए प्रत्येक शिक्षक को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कुल 12 स्टाफ सदस्य तैनात हैं, जिनमें 08 सहायक अध्यापक, 02 शिक्षामित्र और 02 अनुदेशक शामिल हैं। विद्यालय में कुल 276 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें 139 छात्राएं और 137 छात्र हैं।
कक्षा-वार विवरण — कक्षा 1 में 18, कक्षा 2 में 13, कक्षा 3 में 29, कक्षा 4 में 26, कक्षा 5 में 38, कक्षा 6 में 29, कक्षा 7 में 58 और कक्षा 8 में 65 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। निरीक्षण के दौरान 153 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाई गईं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि मध्यान्ह भोजन विद्यालय में ही तैयार किया जाता है, जिसके लिए चार रसोइयां तैनात हैं। एमडीएम मैनू के अनुसार सब्जी और चावल वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।