हाथरस 04 अक्टूबर । कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पोषण ट्रैकर एप, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनवाड़ी केंद्रों पर हॉट कुक मील, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, तथा बाल वाटिका के रूप में परिवर्तित किए जा रहे आंगनवाड़ी केंद्रों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह के आठवें संस्करण की गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के वजन का कार्य 11 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाए। पोषण ट्रैकर एप पर गृह भ्रमण, बीएचएसएनडी, सामुदायिक गतिविधि एवं मोबाइल वेरिफिकेशन जैसी सभी प्रविष्टियाँ शत-प्रतिशत पूर्ण की जाएं। निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों का कार्य शीघ्र पूरा कर कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि जो केंद्र पूर्ण हो चुके हैं उन्हें हस्तांतरित किया जाए, जबकि शेष केंद्रों का निर्माण 31 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर अधिक से अधिक जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएं और उनका विवरण पोषण अभियान साइट पर अपलोड किया जाए। उन्होंने टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने, सभी वजन मशीनों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने, तथा सभी गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों की जांच एवं उपचार के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकतानुसार बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) भेजने पर जोर दिया गया। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं आईसीडीएस स्टाफ उपस्थित रहे।