
हाथरस 03 सितंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की रहने वाली मृतक की मां ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके बेटे की पत्नी के अवैध सम्बन्ध मौहल्ले में रहने वाले युवक से हो गये। बेटे ने उसे कई बार समझाया, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आई। मां व उसके पुत्र ने इस बात की जानकारी उसके मायके के लोगों को दी। जिस पर बेटे की पत्नी के मायके लोगों ने मां-बेटे को काफी बुरा भला कहा। पिछले दिनों एक दिन बेटा सुबह मजदूरी करने गया था, काम न मिलने पर वह घर वापस आया तो देखा कि उसकी पत्नी मोहल्ले का युवक आपत्तिजनक स्थिति में था। युवक को पकडने की कोशिश की तो पत्नी अपने प्रेमी से कहने लगी कि मार दे जान से इसे आज, मुझे इसके साथ नहीं रहना है। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने युवक के साथ मारपीट की। मौहल्ले के काफी लोग आ गये, जिनके ललकारने पर प्रेमी भाग गया। पत्नी को उसके मायके वाले अपने साथ ले गए और कह गए कि जब बेटा मर जाये तब बता देना अब तो ये अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। प्रेमी ने युवक को उसी दिन शाम को काफी उल्टा सीधा बोलकर उकसाया और कहने लगा कि ऐसे आदमी को तो आत्महत्या कर लेनी चाहिये, जिसकी पत्नी उसे ही पिटवाये और यार के साथ रहने की जिद करे। पत्नी, उसके प्रेमी, पत्नी के भाई, उसकी मां आदि के ताहिने से मानसिक व शारीरिक पीडा से त्रस्त होकर युवक ने दोपहर को करीब 3:00 बजे कमरा बंद कर फांसी लगा ली है। इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।










