
हाथरस 03 सितंबर । 33/11 केवी हाथरस टाउन उपकेंद्र पर अनुरक्षण माह के अंतर्गत कल शनिवार को आरडीएसएस योजन के अंतर्गत एलटी केबल बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण से सुबह 7 बजे से शाम 10 बजे तक घंटाघर, गुडीहाइ बाजार, नजिहाई बाजार, कमला बाजार, सीकनापान गली, कोमल कॉम्प्लेक्स, हलवाई खाना, रामलीला मैदान सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्धारित कटौती को ध्यान में रखते हुए अपनी आवश्यक तैयारियाँ कर लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह कार्य सुचारु एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।











